Main pages

Surah The Traducer [Al-Humaza] in Hindi

Surah The Traducer [Al-Humaza] Ayah 9 Location Maccah Number 104

وَيْلٌۭ لِّكُلِّ هُمَزَةٍۢ لُّمَزَةٍ ﴿١﴾

हर ताना देने वाले चुग़लख़ोर की ख़राबी है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तबाही है हर कचो के लगानेवाले, ऐब निकालनेवाले के लिए,

ٱلَّذِى جَمَعَ مَالًۭا وَعَدَّدَهُۥ ﴿٢﴾

जो माल को जमा करता है और गिन गिन कर रखता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जो माल इकट्ठा करता और उसे गिनता रहा

يَحْسَبُ أَنَّ مَالَهُۥٓ أَخْلَدَهُۥ ﴿٣﴾

वह समझता है कि उसका माल उसे हमेशा ज़िन्दा बाक़ी रखेगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

समझता है कि उसके माल ने उसे अमर कर दिया

كَلَّا ۖ لَيُنۢبَذَنَّ فِى ٱلْحُطَمَةِ ﴿٤﴾

हरगिज़ नहीं वह तो ज़रूर हुतमा में डाला जाएगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

कदापि नहीं, वह चूर-चूर कर देनेवाली में फेंक दिया जाएगा,

وَمَآ أَدْرَىٰكَ مَا ٱلْحُطَمَةُ ﴿٥﴾

और तुमको क्या मालूम हतमा क्या है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और तुम्हें क्या मालूम कि वह चूर-चूर कर देनेवाली क्या है?

نَارُ ٱللَّهِ ٱلْمُوقَدَةُ ﴿٦﴾

वह ख़ुदा की भड़काई हुई आग है जो (तलवे से लगी तो) दिलों तक चढ़ जाएगी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

वह अल्लाह की दहकाई हुई आग है,

ٱلَّتِى تَطَّلِعُ عَلَى ٱلْأَفْـِٔدَةِ ﴿٧﴾

ये लोग आग के लम्बे सुतूनो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जो झाँक लेती है दिलों को

إِنَّهَا عَلَيْهِم مُّؤْصَدَةٌۭ ﴿٨﴾

में डाल कर बन्द कर दिए

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

वह उनपर ढाँककर बन्द कर दी गई होगी,

فِى عَمَدٍۢ مُّمَدَّدَةٍۭ ﴿٩﴾

जाएँगे

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

लम्बे-लम्बे स्तम्भों में