Main pages

Surah The Elephant [Al-fil] in Hindi

Surah The Elephant [Al-fil] Ayah 5 Location Maccah Number 105

أَلَمْ تَرَ كَيْفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصْحَٰبِ ٱلْفِيلِ ﴿١﴾

ऐ रसूल क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या किया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

क्या तुमने देखा नहीं कि तुम्हारे रब ने हाथीवालों के साथ कैसा बरताव किया?

أَلَمْ يَجْعَلْ كَيْدَهُمْ فِى تَضْلِيلٍۢ ﴿٢﴾

क्या उसने उनकी तमाम तद्बीरें ग़लत नहीं कर दीं (ज़रूर)

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

क्या उसने उनकी चाल को अकारथ नहीं कर दिया?

وَأَرْسَلَ عَلَيْهِمْ طَيْرًا أَبَابِيلَ ﴿٣﴾

और उन पर झुन्ड की झुन्ड चिड़ियाँ भेज दीं

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और उनपर नियुक्त होने को झुंड के झुंड पक्षी भेजे,

تَرْمِيهِم بِحِجَارَةٍۢ مِّن سِجِّيلٍۢ ﴿٤﴾

जो उन पर खरन्जों की कंकरियाँ फेकती थीं

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उनपर कंकरीले पत्थर मार रहे थे

فَجَعَلَهُمْ كَعَصْفٍۢ مَّأْكُولٍۭ ﴿٥﴾

तो उन्हें चबाए हुए भूस की (तबाह) कर दिया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अन्ततः उन्हें ऐसा कर दिया, जैसे खाने का भूसा हो