Setting
Surah Absoluteness [Al-Ikhlas] in Hindi
Surah Absoluteness [Al-Ikhlas] Ayah 4 Location Maccah Number 112
قُلْ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ ﴿١﴾
(ऐ रसूल) तुम कह दो कि ख़ुदा एक है
कहो, \"वह अल्लाह यकता है,
لَمْ يَلِدْ وَلَمْ يُولَدْ ﴿٣﴾
न उसने किसी को जना न उसको किसी ने जना,
न वह जनिता है और न जन्य,
وَلَمْ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدٌۢ ﴿٤﴾
और उसका कोई हमसर नहीं
और न कोई उसका समकक्ष है।\"