Main pages

Surah The earthquake [Al-Zalzala] in Hindi

Surah The earthquake [Al-Zalzala] Ayah 8 Location Madanah Number 99

إِذَا زُلْزِلَتِ ٱلْأَرْضُ زِلْزَالَهَا ﴿١﴾

जब ज़मीन बड़े ज़ोरों के साथ ज़लज़ले में आ जाएगी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जब धरती इस प्रकार हिला डाली जाएगी जैसा उसे हिलाया जाना है,

وَأَخْرَجَتِ ٱلْأَرْضُ أَثْقَالَهَا ﴿٢﴾

और ज़मीन अपने अन्दर के बोझे (मादनयात मुर्दे वग़ैरह) निकाल डालेगी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और धरती अपने बोझ बाहर निकाल देगी,

وَقَالَ ٱلْإِنسَٰنُ مَا لَهَا ﴿٣﴾

और एक इन्सान कहेगा कि उसको क्या हो गया है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और मनुष्य कहेगा, \"उसे क्या हो गया है?\"

يَوْمَئِذٍۢ تُحَدِّثُ أَخْبَارَهَا ﴿٤﴾

उस रोज़ वह अपने सब हालात बयान कर देगी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उस दिन वह अपना वृत्तांत सुनाएगी,

بِأَنَّ رَبَّكَ أَوْحَىٰ لَهَا ﴿٥﴾

क्योंकि तुम्हारे परवरदिगार ने उसको हुक्म दिया होगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

इस कारण कि तुम्हारे रब ने उसे यही संकेत किया होगा

يَوْمَئِذٍۢ يَصْدُرُ ٱلنَّاسُ أَشْتَاتًۭا لِّيُرَوْا۟ أَعْمَٰلَهُمْ ﴿٦﴾

उस दिन लोग गिरोह गिरोह (अपनी कब्रों से) निकलेंगे ताकि अपने आमाल को देखे

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उस दिन लोग अलग-अलग निकलेंगे, ताकि उन्हें कर्म दिखाए जाएँ

فَمَن يَعْمَلْ مِثْقَالَ ذَرَّةٍ خَيْرًۭا يَرَهُۥ ﴿٧﴾

तो जिस शख्स ने ज़र्रा बराबर नेकी की वह उसे देख लेगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अतः जो कोई कणभर भी नेकी करेगा, वह उसे देख लेगा,

وَمَن يَعْمَلْ مِثْقَالَ ذَرَّةٍۢ شَرًّۭا يَرَهُۥ ﴿٨﴾

और जिस शख्स ने ज़र्रा बराबर बदी की है तो उसे देख लेगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और जो कोई कणभर भी बुराई करेगा, वह भी उसे देख लेगा