Settings
Surah The Elephant [Al-fil] in Hindi
أَلَمۡ تَرَ كَیۡفَ فَعَلَ رَبُّكَ بِأَصۡحَـٰبِ ٱلۡفِیلِ ﴿1﴾
ऐ रसूल क्या तुमने नहीं देखा कि तुम्हारे परवरदिगार ने हाथी वालों के साथ क्या किया
क्या तुमने देखा नहीं कि तुम्हारे रब ने हाथीवालों के साथ कैसा बरताव किया?
أَلَمۡ یَجۡعَلۡ كَیۡدَهُمۡ فِی تَضۡلِیلࣲ ﴿2﴾
क्या उसने उनकी तमाम तद्बीरें ग़लत नहीं कर दीं (ज़रूर)
क्या उसने उनकी चाल को अकारथ नहीं कर दिया?
وَأَرۡسَلَ عَلَیۡهِمۡ طَیۡرًا أَبَابِیلَ ﴿3﴾
और उन पर झुन्ड की झुन्ड चिड़ियाँ भेज दीं
और उनपर नियुक्त होने को झुंड के झुंड पक्षी भेजे,
تَرۡمِیهِم بِحِجَارَةࣲ مِّن سِجِّیلࣲ ﴿4﴾
जो उन पर खरन्जों की कंकरियाँ फेकती थीं
उनपर कंकरीले पत्थर मार रहे थे
فَجَعَلَهُمۡ كَعَصۡفࣲ مَّأۡكُولِۭ ﴿5﴾
तो उन्हें चबाए हुए भूस की (तबाह) कर दिया
अन्ततः उन्हें ऐसा कर दिया, जैसे खाने का भूसा हो