Settings
Surah The Most High [Al-Ala] in Hindi
سَبِّحِ ٱسۡمَ رَبِّكَ ٱلۡأَعۡلَى ﴿1﴾
तसबीह करो, अपने सर्वाच्च रब के नाम की,
ٱلَّذِی خَلَقَ فَسَوَّىٰ ﴿2﴾
जिसने पैदा किया, फिर ठीक-ठाक किया,
وَٱلَّذِی قَدَّرَ فَهَدَىٰ ﴿3﴾
जिसने निर्धारित किया, फिर मार्ग दिखाया,
وَٱلَّذِیۤ أَخۡرَجَ ٱلۡمَرۡعَىٰ ﴿4﴾
जिसने वनस्पति उगाई,
فَجَعَلَهُۥ غُثَاۤءً أَحۡوَىٰ ﴿5﴾
फिर उसे ख़ूब घना और हरा-भरा कर दिया
سَنُقۡرِئُكَ فَلَا تَنسَىٰۤ ﴿6﴾
हम तुम्हें पढ़ा देंगे, फिर तुम भूलोगे नहीं
إِلَّا مَا شَاۤءَ ٱللَّهُۚ إِنَّهُۥ یَعۡلَمُ ٱلۡجَهۡرَ وَمَا یَخۡفَىٰ ﴿7﴾
बात यह है कि अल्लाह की इच्छा ही क्रियान्वित है। निश्चय ही वह जानता है खुले को भी और उसे भी जो छिपा रहे
وَنُیَسِّرُكَ لِلۡیُسۡرَىٰ ﴿8﴾
हम तुम्हें सहज ढंग से उस चीज़ की पात्र बना देंगे जो सहज एवं मृदुल (आरामदायक) है
فَذَكِّرۡ إِن نَّفَعَتِ ٱلذِّكۡرَىٰ ﴿9﴾
अतः नसीहत करो, यदि नसीहत लाभप्रद हो!
سَیَذَّكَّرُ مَن یَخۡشَىٰ ﴿10﴾
नसीहत हासिल कर लेगा जिसको डर होगा,
وَیَتَجَنَّبُهَا ٱلۡأَشۡقَى ﴿11﴾
किन्तु उससे कतराएगा वह अत्यन्त दुर्भाग्यवाला,
ٱلَّذِی یَصۡلَى ٱلنَّارَ ٱلۡكُبۡرَىٰ ﴿12﴾
जो बड़ी आग में पड़ेगा,
ثُمَّ لَا یَمُوتُ فِیهَا وَلَا یَحۡیَىٰ ﴿13﴾
फिर वह उसमें न मरेगा न जिएगा
قَدۡ أَفۡلَحَ مَن تَزَكَّىٰ ﴿14﴾
सफल हो गया वह जिसने अपने आपको निखार लिया,
وَذَكَرَ ٱسۡمَ رَبِّهِۦ فَصَلَّىٰ ﴿15﴾
और अपने रब के नाम का स्मरण किया, अतः नमाज़ अदा की
بَلۡ تُؤۡثِرُونَ ٱلۡحَیَوٰةَ ٱلدُّنۡیَا ﴿16﴾
नहीं, बल्कि तुम तो सांसारिक जीवन को प्राथमिकता देते हो,
وَٱلۡـَٔاخِرَةُ خَیۡرࣱ وَأَبۡقَىٰۤ ﴿17﴾
हालाँकि आख़िरत अधिक उत्तम और शेष रहनेवाली है
إِنَّ هَـٰذَا لَفِی ٱلصُّحُفِ ٱلۡأُولَىٰ ﴿18﴾
निस्संदेह यही बात पहले की किताबों में भी है;
صُحُفِ إِبۡرَ ٰهِیمَ وَمُوسَىٰ ﴿19﴾
इबराईम और मूसा की किताबों में
English
Chinese
Spanish
Portuguese
Russian
Japanese
French
German
Italian
Hindi
Korean
Indonesian
Bengali
Albanian
Bosnian
Dutch
Malayalam
Romanian