Main pages

وَٱلنَّجۡمِ إِذَا هَوَىٰ ﴿1﴾

तारे की क़सम जब टूटा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

गवाह है तारा, जब वह नीचे को आए

مَا ضَلَّ صَاحِبُكُمۡ وَمَا غَوَىٰ ﴿2﴾

कि तुम्हारे रफ़ीक़ (मोहम्मद) न गुमराह हुए और न बहके

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तुम्हारी साथी (मुहम्मह सल्ल॰) न गुमराह हुआ और न बहका;

وَمَا یَنطِقُ عَنِ ٱلۡهَوَىٰۤ ﴿3﴾

और वह तो अपनी नफ़सियानी ख्वाहिश से कुछ भी नहीं कहते

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और न वह अपनी इच्छा से बोलता है;

إِنۡ هُوَ إِلَّا وَحۡیࣱ یُوحَىٰ ﴿4﴾

ये तो बस वही है जो भेजी जाती है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

वह तो बस एक प्रकाशना है, जो की जा रही है

عَلَّمَهُۥ شَدِیدُ ٱلۡقُوَىٰ ﴿5﴾

इनको निहायत ताक़तवर (फ़रिश्ते जिबरील) ने तालीम दी है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उसे बड़ी शक्तियोंवाले ने सिखाया,

ذُو مِرَّةࣲ فَٱسۡتَوَىٰ ﴿6﴾

जो बड़ा ज़बरदस्त है और जब ये (आसमान के) ऊँचे (मुशरक़ो) किनारे पर था तो वह अपनी (असली सूरत में) सीधा खड़ा हुआ

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

स्थिर रीतिवाले ने।

وَهُوَ بِٱلۡأُفُقِ ٱلۡأَعۡلَىٰ ﴿7﴾

फिर करीब हो (और आगे) बढ़ा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अतः वह भरपूर हुआ, इस हाल में कि वह क्षितिज के उच्चतम छोर पर है

ثُمَّ دَنَا فَتَدَلَّىٰ ﴿8﴾

(फिर जिबरील व मोहम्मद में) दो कमान का फ़ासला रह गया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

फिर वह निकट हुआ और उतर गया

فَكَانَ قَابَ قَوۡسَیۡنِ أَوۡ أَدۡنَىٰ ﴿9﴾

बल्कि इससे भी क़रीब था

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अब दो कमानों के बराबर या उससे भी अधिक निकट हो गया

فَأَوۡحَىٰۤ إِلَىٰ عَبۡدِهِۦ مَاۤ أَوۡحَىٰ ﴿10﴾

ख़ुदा ने अपने बन्दे की तरफ जो 'वही' भेजी सो भेजी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तब उसने अपने बन्दे की ओर प्रकाशना की, जो कुछ प्रकाशना की।

مَا كَذَبَ ٱلۡفُؤَادُ مَا رَأَىٰۤ ﴿11﴾

तो जो कुछ उन्होने देखा उनके दिल ने झूठ न जाना

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

दिल ने कोई धोखा नहीं दिया, जो कुछ उसने देखा;

أَفَتُمَـٰرُونَهُۥ عَلَىٰ مَا یَرَىٰ ﴿12﴾

तो क्या वह (रसूल) जो कुछ देखता है तुम लोग उसमें झगड़ते हो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अब क्या तुम उस चीज़ पर झगड़ते हो, जिसे वह देख रहा है? -

وَلَقَدۡ رَءَاهُ نَزۡلَةً أُخۡرَىٰ ﴿13﴾

और उन्होने तो उस (जिबरील) को एक बार (शबे मेराज) और देखा है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और निश्चय ही वह उसे एक बार और

عِندَ سِدۡرَةِ ٱلۡمُنتَهَىٰ ﴿14﴾

सिदरतुल मुनतहा के नज़दीक

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

'सिदरतुल मुन्तहा' (परली सीमा के बेर) के पास उतरते देख चुका है

عِندَهَا جَنَّةُ ٱلۡمَأۡوَىٰۤ ﴿15﴾

उसी के पास तो रहने की बेहिश्त है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उसी के निकट 'जन्नतुल मावा' (ठिकानेवाली जन्नत) है। -

إِذۡ یَغۡشَى ٱلسِّدۡرَةَ مَا یَغۡشَىٰ ﴿16﴾

जब छा रहा था सिदरा पर जो छा रहा था

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जबकि छा रहा था उस बेर पर, जो कुछ छा रहा था

مَا زَاغَ ٱلۡبَصَرُ وَمَا طَغَىٰ ﴿17﴾

(उस वक्त भी) उनकी ऑंख न तो और तरफ़ माएल हुई और न हद से आगे बढ़ी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

निगाह न तो टेढ़ी हुइ और न हद से आगे बढ़ी

لَقَدۡ رَأَىٰ مِنۡ ءَایَـٰتِ رَبِّهِ ٱلۡكُبۡرَىٰۤ ﴿18﴾

और उन्होने यक़ीनन अपने परवरदिगार (की क़ुदरत) की बड़ी बड़ी निशानियाँ देखीं

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

निश्चय ही उसने अपने रब की बड़ी-बड़ी निशानियाँ देखीं

أَفَرَءَیۡتُمُ ٱللَّـٰتَ وَٱلۡعُزَّىٰ ﴿19﴾

तो भला तुम लोगों ने लात व उज्ज़ा और तीसरे पिछले मनात को देखा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तो क्या तुमने लात और उज़्ज़ा

وَمَنَوٰةَ ٱلثَّالِثَةَ ٱلۡأُخۡرَىٰۤ ﴿20﴾

(भला ये ख़ुदा हो सकते हैं)

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और तीसरी एक और (देवी) मनात पर विचार किया?

أَلَكُمُ ٱلذَّكَرُ وَلَهُ ٱلۡأُنثَىٰ ﴿21﴾

क्या तुम्हारे तो बेटे हैं और उसके लिए बेटियाँ

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

क्या तुम्हारे लिए तो बेटे है उनके लिए बेटियाँ?

تِلۡكَ إِذࣰا قِسۡمَةࣱ ضِیزَىٰۤ ﴿22﴾

ये तो बहुत बेइन्साफ़ी की तक़सीम है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तब तो यह बहुत बेढ़ंगा और अन्यायपूर्ण बँटवारा हुआ!

إِنۡ هِیَ إِلَّاۤ أَسۡمَاۤءࣱ سَمَّیۡتُمُوهَاۤ أَنتُمۡ وَءَابَاۤؤُكُم مَّاۤ أَنزَلَ ٱللَّهُ بِهَا مِن سُلۡطَـٰنٍۚ إِن یَتَّبِعُونَ إِلَّا ٱلظَّنَّ وَمَا تَهۡوَى ٱلۡأَنفُسُۖ وَلَقَدۡ جَاۤءَهُم مِّن رَّبِّهِمُ ٱلۡهُدَىٰۤ ﴿23﴾

ये तो बस सिर्फ नाम ही नाम है जो तुमने और तुम्हारे बाप दादाओं ने गढ़ लिए हैं, ख़ुदा ने तो इसकी कोई सनद नाज़िल नहीं की ये लोग तो बस अटकल और अपनी नफ़सानी ख्वाहिश के पीछे चल रहे हैं हालॉकि उनके पास उनके परवरदिगार की तरफ से हिदायत भी आ चुकी है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

वे तो बस कुछ नाम है जो तुमने और तुम्हारे बाप-दादा ने रख लिए है। अल्लाह ने उनके लिए कोई सनद नहीं उतारी। वे तो केवल अटकल के पीछे चले रहे है और उनके पीछे जो उनके मन की इच्छा होती है। हालाँकि उनके पास उनके रब की ओर से मार्गदर्शन आ चुका है

أَمۡ لِلۡإِنسَـٰنِ مَا تَمَنَّىٰ ﴿24﴾

क्या जिस चीज़ की इन्सान तमन्ना करे वह उसे ज़रूर मिलती है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

(क्या उनकी देवियाँ उन्हें लाभ पहुँचा सकती है) या मनुष्य वह कुछ पा लेगा, जिसकी वह कामना करता है?

فَلِلَّهِ ٱلۡـَٔاخِرَةُ وَٱلۡأُولَىٰ ﴿25﴾

आख़ेरत और दुनिया तो ख़ास ख़ुदा ही के एख्तेयार में हैं

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

आख़िरत और दुनिया का मालिक तो अल्लाह ही है

۞ وَكَم مِّن مَّلَكࣲ فِی ٱلسَّمَـٰوَ ٰ⁠تِ لَا تُغۡنِی شَفَـٰعَتُهُمۡ شَیۡـًٔا إِلَّا مِنۢ بَعۡدِ أَن یَأۡذَنَ ٱللَّهُ لِمَن یَشَاۤءُ وَیَرۡضَىٰۤ ﴿26﴾

और आसमानों में बहुत से फरिश्ते हैं जिनकी सिफ़ारिश कुछ भी काम न आती, मगर ख़ुदा जिसके लिए चाहे इजाज़त दे दे और पसन्द करे उसके बाद (सिफ़ारिश कर सकते हैं)

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

आकाशों में कितने ही फ़रिश्ते है, उनकी सिफ़ारिश कुछ काम नहीं आएगी; यदि काम आ सकती है तो इसके पश्चात ही कि अल्लाह अनुमति दे, जिसे चाहे और पसन्द करे।

إِنَّ ٱلَّذِینَ لَا یُؤۡمِنُونَ بِٱلۡـَٔاخِرَةِ لَیُسَمُّونَ ٱلۡمَلَـٰۤىِٕكَةَ تَسۡمِیَةَ ٱلۡأُنثَىٰ ﴿27﴾

जो लोग आख़ेरत पर ईमान नहीं रखते वह फ़रिश्तों के नाम रखते हैं औरतों के से नाम हालॉकि उन्हें इसकी कुछ ख़बर नहीं

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जो लोग आख़िरत को नहीं मानते, वे फ़रिश्तों के देवियों के नाम से अभिहित करते है,

وَمَا لَهُم بِهِۦ مِنۡ عِلۡمٍۖ إِن یَتَّبِعُونَ إِلَّا ٱلظَّنَّۖ وَإِنَّ ٱلظَّنَّ لَا یُغۡنِی مِنَ ٱلۡحَقِّ شَیۡـࣰٔا ﴿28﴾

वह लोग तो बस गुमान (ख्याल) के पीछे चल रहे हैं, हालॉकि गुमान यक़ीन के बदले में कुछ भी काम नहीं आया करता,

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

हालाँकि इस विषय में उन्हें कोई ज्ञान नहीं। वे केवल अटकल के पीछे चलते है, हालाँकि सत्य से जो लाभ पहुँचता है वह अटकल से कदापि नहीं पहुँच सकता।

فَأَعۡرِضۡ عَن مَّن تَوَلَّىٰ عَن ذِكۡرِنَا وَلَمۡ یُرِدۡ إِلَّا ٱلۡحَیَوٰةَ ٱلدُّنۡیَا ﴿29﴾

तो जो हमारी याद से रदगिरदानी करे ओर सिर्फ दुनिया की ज़िन्दगी ही का तालिब हो तुम भी उससे मुँह फेर लो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अतः तुम उसको ध्यान में न लाओ जो हमारे ज़िक्र से मुँह मोड़ता है और सांसारिक जीवन के सिवा उसने कुछ नहीं चाहा

ذَ ٰ⁠لِكَ مَبۡلَغُهُم مِّنَ ٱلۡعِلۡمِۚ إِنَّ رَبَّكَ هُوَ أَعۡلَمُ بِمَن ضَلَّ عَن سَبِیلِهِۦ وَهُوَ أَعۡلَمُ بِمَنِ ٱهۡتَدَىٰ ﴿30﴾

उनके इल्म की यही इन्तिहा है तुम्हारा परवरदिगार, जो उसके रास्ते से भटक गया उसको भी ख़ूब जानता है, और जो राहे रास्त पर है उनसे भी ख़ूब वाक़िफ है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

ऐसे लोगों के ज्ञान की पहुँच बस यहीं तक है। निश्चय ही तुम्हारा रब ही उसे भली-भाँति जानता है जो उसके मार्ग से भटक गया और वही उसे भी भली-भाँति जानता है जिसने सीधा मार्ग अपनाया

وَلِلَّهِ مَا فِی ٱلسَّمَـٰوَ ٰ⁠تِ وَمَا فِی ٱلۡأَرۡضِ لِیَجۡزِیَ ٱلَّذِینَ أَسَـٰۤـُٔوا۟ بِمَا عَمِلُوا۟ وَیَجۡزِیَ ٱلَّذِینَ أَحۡسَنُوا۟ بِٱلۡحُسۡنَى ﴿31﴾

और जो कुछ आसमानों में है और जो कुछ ज़मीन में है (ग़रज़ सब कुछ) ख़ुदा ही का है, ताकि जिन लोगों ने बुराई की हो उनको उनकी कारस्तानियों की सज़ा दे और जिन लोगों ने नेकी की है (उनकी नेकी की जज़ा दे)

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अल्लाह ही का है जो कुछ आकाशों में है और जो कुछ धरती में है, ताकि जिन लोगों ने बुराई की वह उन्हें उनके किए का बदला दे। और जिन लोगों ने भलाई की उन्हें अच्छा बदला दे;

ٱلَّذِینَ یَجۡتَنِبُونَ كَبَـٰۤىِٕرَ ٱلۡإِثۡمِ وَٱلۡفَوَ ٰ⁠حِشَ إِلَّا ٱللَّمَمَۚ إِنَّ رَبَّكَ وَ ٰ⁠سِعُ ٱلۡمَغۡفِرَةِۚ هُوَ أَعۡلَمُ بِكُمۡ إِذۡ أَنشَأَكُم مِّنَ ٱلۡأَرۡضِ وَإِذۡ أَنتُمۡ أَجِنَّةࣱ فِی بُطُونِ أُمَّهَـٰتِكُمۡۖ فَلَا تُزَكُّوۤا۟ أَنفُسَكُمۡۖ هُوَ أَعۡلَمُ بِمَنِ ٱتَّقَىٰۤ ﴿32﴾

जो सग़ीरा गुनाहों के सिवा कबीरा गुनाहों से और बेहयाई की बातों से बचे रहते हैं बेशक तुम्हारा परवरदिगार बड़ी बख्यिश वाला है वही तुमको ख़ूब जानता है जब उसने तुमको मिटटी से पैदा किया और जब तुम अपनी माँ के पेट में बच्चे थे तो (तकब्बुर) से अपने नफ्स की पाकीज़गी न जताया करो जो परहेज़गार है उसको वह ख़ूब जानता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

वे लोग जो बड़े गुनाहों और अश्लील कर्मों से बचते है, यह और बात है कि संयोगबश कोई छोटी बुराई उनसे हो जाए। निश्चय ही तुम्हारा रब क्षमाशीलता मे बड़ा व्यापक है। वह तुम्हें उस समय से भली-भाँति जानता है, जबकि उसने तुम्हें धरती से पैदा किया और जबकि तुम अपनी माँओ के पेटों में भ्रुण अवस्था में थे। अतः अपने मन की पवित्रता और निखार का दावा न करो। वह उस व्यक्ति को भली-भाँति जानता है, जिसने डर रखा

أَفَرَءَیۡتَ ٱلَّذِی تَوَلَّىٰ ﴿33﴾

भला (ऐ रसूल) तुमने उस शख़्श को भी देखा जिसने रदगिरदानी की

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

क्या तुमने उस व्यक्ति को देखा जिसने मुँह फेरा,

وَأَعۡطَىٰ قَلِیلࣰا وَأَكۡدَىٰۤ ﴿34﴾

और थोड़ा सा (ख़ुदा की राह में) दिया और फिर बन्द कर दिया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और थोड़ा-सा देकर रुक गया;

أَعِندَهُۥ عِلۡمُ ٱلۡغَیۡبِ فَهُوَ یَرَىٰۤ ﴿35﴾

क्या उसके पास इल्मे ग़ैब है कि वह देख रहा है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

क्या उसके पास परोक्ष का ज्ञान है कि वह देख रहा है;

أَمۡ لَمۡ یُنَبَّأۡ بِمَا فِی صُحُفِ مُوسَىٰ ﴿36﴾

क्या उसको उन बातों की ख़बर नहीं पहुँची जो मूसा के सहीफ़ों में है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

या उसको उन बातों की ख़बर नहीं पहुँची, जो मूसा की किताबों में है

وَإِبۡرَ ٰ⁠هِیمَ ٱلَّذِی وَفَّىٰۤ ﴿37﴾

और इबराहीम के (सहीफ़ों में)

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और इबराहीम की (किताबों में है), जिसने अल्लाह की बन्दगी का) पूरा-पूरा हक़ अदा कर दिया?

أَلَّا تَزِرُ وَازِرَةࣱ وِزۡرَ أُخۡرَىٰ ﴿38﴾

जिन्होने (अपना हक़) (पूरा अदा) किया इन सहीफ़ों में ये है, कि कोई शख़्श दूसरे (के गुनाह) का बोझ नहीं उठाएगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

यह कि कोई बोझ उठानेवाला किसी दूसरे का बोझ न उठाएगा;

وَأَن لَّیۡسَ لِلۡإِنسَـٰنِ إِلَّا مَا سَعَىٰ ﴿39﴾

और ये कि इन्सान को वही मिलता है जिसकी वह कोशिश करता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि मनुष्य के लिए बस वही है जिसके लिए उसने प्रयास किया;

وَأَنَّ سَعۡیَهُۥ سَوۡفَ یُرَىٰ ﴿40﴾

और ये कि उनकी कोशिश अनक़रीेब ही (क़यामत में) देखी जाएगी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि उसका प्रयास शीघ्र ही देखा जाएगा।

ثُمَّ یُجۡزَىٰهُ ٱلۡجَزَاۤءَ ٱلۡأَوۡفَىٰ ﴿41﴾

फिर उसका पूरा पूरा बदला दिया जाएगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

फिर उसे पूरा बदला दिया जाएगा;

وَأَنَّ إِلَىٰ رَبِّكَ ٱلۡمُنتَهَىٰ ﴿42﴾

और ये कि (सबको आख़िर) तुम्हारे परवरदिगार ही के पास पहुँचना है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि अन्त में पहुँचना तुम्हारे रब ही की ओर है;

وَأَنَّهُۥ هُوَ أَضۡحَكَ وَأَبۡكَىٰ ﴿43﴾

और ये कि वही हँसाता और रूलाता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही है जो हँसाता और रुलाता है;

وَأَنَّهُۥ هُوَ أَمَاتَ وَأَحۡیَا ﴿44﴾

और ये कि वही मारता और जिलाता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही जो मारता और जिलाता है;

وَأَنَّهُۥ خَلَقَ ٱلزَّوۡجَیۡنِ ٱلذَّكَرَ وَٱلۡأُنثَىٰ ﴿45﴾

और ये कि वही नर और मादा दो किस्म (के हैवान) नुत्फे से जब (रहम में) डाला जाता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही है जिसने नर और मादा के जोड़े पैदा किए,

مِن نُّطۡفَةٍ إِذَا تُمۡنَىٰ ﴿46﴾

पैदा करता है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

एक बूँद से, जब वह टपकाई जाती है;

وَأَنَّ عَلَیۡهِ ٱلنَّشۡأَةَ ٱلۡأُخۡرَىٰ ﴿47﴾

और ये कि उसी पर (कयामत में) दोबारा उठाना लाज़िम है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि उसी के ज़िम्मे दोबारा उठाना भी है;

وَأَنَّهُۥ هُوَ أَغۡنَىٰ وَأَقۡنَىٰ ﴿48﴾

और ये कि वही मालदार बनाता है और सरमाया अता करता है,

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही है जिसने धनी और पूँजीपति बनाया;

وَأَنَّهُۥ هُوَ رَبُّ ٱلشِّعۡرَىٰ ﴿49﴾

और ये कि वही योअराए का मालिक है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही है जो शेअरा (नामक तारे) का रब है

وَأَنَّهُۥۤ أَهۡلَكَ عَادًا ٱلۡأُولَىٰ ﴿50﴾

और ये कि उसी ने पहले (क़ौमे) आद को हलाक किया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और यह कि वही है उसी ने प्राचीन आद को विनष्ट किया;

وَثَمُودَا۟ فَمَاۤ أَبۡقَىٰ ﴿51﴾

और समूद को भी ग़रज़ किसी को बाक़ी न छोड़ा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और समूद को भी। फिर किसी को बाक़ी न छोड़ा।

وَقَوۡمَ نُوحࣲ مِّن قَبۡلُۖ إِنَّهُمۡ كَانُوا۟ هُمۡ أَظۡلَمَ وَأَطۡغَىٰ ﴿52﴾

और (उसके) पहले नूह की क़ौम को बेशक ये लोग बड़े ही ज़ालिम और बड़े ही सरकश थे

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और उससे पहले नूह की क़ौम को भी। बेशक वे ज़ालिम और सरकश थे

وَٱلۡمُؤۡتَفِكَةَ أَهۡوَىٰ ﴿53﴾

और उसी ने (क़ौमे लूत की) उलटी हुई बस्तियों को दे पटका

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

उलट जानेवाली बस्ती को भी फेंक दिया।

فَغَشَّىٰهَا مَا غَشَّىٰ ﴿54﴾

(फिर उन पर) जो छाया सो छाया

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

तो ढँक लिया उसे जिस चीज़ ने ढँक लिया;

فَبِأَیِّ ءَالَاۤءِ رَبِّكَ تَتَمَارَىٰ ﴿55﴾

तो तू (ऐ इन्सान आख़िर) अपने परवरदिगार की कौन सी नेअमत पर शक़ किया करेगा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

फिर तू अपने रब के चमत्कारों में से किस-किस के विषय में संदेह करेगा?

هَـٰذَا نَذِیرࣱ مِّنَ ٱلنُّذُرِ ٱلۡأُولَىٰۤ ﴿56﴾

ये (मोहम्मद भी अगले डराने वाले पैग़म्बरों में से एक डरने वाला) पैग़म्बर है

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

यह पहले के सावधान-कर्ताओं के सदृश एक सावधान करनेवाला है

أَزِفَتِ ٱلۡـَٔازِفَةُ ﴿57﴾

कयामत क़रीब आ गयी

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

निकट आनेवाली (क़ियामत की घड़ी) निकट आ गई

لَیۡسَ لَهَا مِن دُونِ ٱللَّهِ كَاشِفَةٌ ﴿58﴾

ख़ुदा के सिवा उसे कोई टाल नहीं सकता

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अल्लाह के सिवा कोई नहीं जो उसे प्रकट कर दे

أَفَمِنۡ هَـٰذَا ٱلۡحَدِیثِ تَعۡجَبُونَ ﴿59﴾

तो क्या तुम लोग इस बात से ताज्जुब करते हो और हँसते हो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अब क्या तुम इस वाणी पर आश्चर्य करते हो;

وَتَضۡحَكُونَ وَلَا تَبۡكُونَ ﴿60﴾

और रोते नहीं हो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

और हँसते हो और रोते नहीं?

وَأَنتُمۡ سَـٰمِدُونَ ﴿61﴾

और तुम इस क़दर ग़ाफ़िल हो तो ख़ुदा के आगे सजदे किया करो

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

जबकि तुम घमंडी और ग़ाफिल हो

فَٱسۡجُدُوا۟ لِلَّهِ وَٱعۡبُدُوا۟ ۩ ﴿62﴾

और (उसी की) इबादत किया करो (62) सजदा

फ़ारूक़ ख़ान & अहमद

अतः अल्लाह को सजदा करो और बन्दगी करो